रामगढ़ : गणोश चतुर्थी की धूम रामगढ़ शहर व इसके आस–पास के क्षेत्रों में रही. रामगढ़ के कई स्थानों पर भगवान गणोश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा–अर्चना की गयी. शिवाजी रोड में किला मंदिर के समक्ष भगवान गणोश की प्रतिमा स्थापित की गयी. विधिवत पूजा–अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया.
पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित थे. आयोजक मंगल प्रसाद ने बताया कि 10 सितंबर को दिन में महाभोग का वितरण किया जायेगा. पूजन के दौरान मंगल प्रसाद, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, पारस नाथ सिंह, राजा, सूर्यवंश श्रीवास्तव, ध्रुव सिंह, संजू विश्वकर्मा, दीपू विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे. उधर विजुलिया तालाब रोड पर भी भगवान गणोश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा–अर्चना की गयी.