हेडिंग-भाईचारगी से देश होगा मजबूत : पटेलपश्चिमी सभ्यता की ओर लोगों का आकर्षण ठीक नहीं : शहरयार खान फोटो 5गिद्दी1,5-जलसे में उपस्थित विधायक व अपनी बात रखते मौलाना गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी में सोमवार की रात ख्वाजा गरीब नवाज कॉफे्रं स (जलसा) का आयोजन किया गया. मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि भारत मेें विभिन्न संप्रदाय के लोग रहते हैं और कई भाषाएं हंै. हमारी एकता और भाईचारगी से ही देश ताकतवर बना रहेगा. कारी नजमुल हक ने तिलावत से कार्यक्रम का आगाज किया. पूर्णिया के मौलाना मुफ्ती शहरयार खान ने कहा कि मौजूदा दौर में समाज के कुछ लोग पश्चिमी सभ्यता की ओर आकर्षित हो रहे हैं. यह समाज व धर्म के लिए चिंता की बात है. उन्होंने लोगों से इसलाम धर्म के बताये रास्ते पर चलने की अपील की. भागलपुर के सैयद मसरूर राजी ने अजमते मुस्तफा की शान में बातें रखी. इलाहाबाद के अजमत रजा ने हजरत मोहम्मद साहब का गुणगान करते हुए अपनी शायरी में कहा कि इलाही दिखा दे मदीना कैसी बस्ती है, जहां पर रात व दिन तेरी रहमत बरसती है. शायर जमजम फतेहपुरी, कारी बहरूल्ला, शहनवाज हसा ने भी अपनी-अपनी शायरी प्रस्तुत कर लोगों से वाहवाही ली. रांची के अलकमा सिल्वी की देख-रेख में यह जलसा हुआ. इसकी अध्यक्षता मौलवी मुबारक हुसैन ने की. संचालन अतहर हसन बोकारवी ने किया. जलसे को सफल बनाने में हाफिज वलीउद्दीन, सैफुल हक, शहनवाज खान, मोनाजिर हुसैन, अफजल, सज्जाद, एनामुल, अजमत अली, इब्राहिम, इम्तियाज, समीउल्लाह, मजहर खान, रियाज, साजिद, मुस्तकीम आदि का योगदान रहा. मौके पर झामुमो के राकेश कुमार सिंह, प्रीतलाल महतो, सुदीप चौधरी, अशोक लाल आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड) फ्लैग-गिद्दी सी में जलसे का आयोजन
हेडिंग-भाईचारगी से देश होगा मजबूत : पटेलपश्चिमी सभ्यता की ओर लोगों का आकर्षण ठीक नहीं : शहरयार खान फोटो 5गिद्दी1,5-जलसे में उपस्थित विधायक व अपनी बात रखते मौलाना गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी में सोमवार की रात ख्वाजा गरीब नवाज कॉफे्रं स (जलसा) का आयोजन किया गया. मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि भारत मेें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement