घाटोटंाड़ : जंगली हाथियों के एक दल ने शनिवार शाम 5.30 बजे बसंतपुर निवासी 62 वर्षीय भुनेश्वर महतो को कुचल दिया. उनकी स्थिति काफी चिंताजनक बतायी जा रही है. इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक बसंतपुर पंचायत के बाला महुआ जंगल में जंगली हाथियों के आने की सूचना पर ग्रामीण हाथियों को देखने गये थे.
बसंतपुर सिमरा टोला निवासी भुनेश्वर महतो भी जंगल में बकरी के लिए पत्ता लाने गये थे. हाथियों के जंगल में आने की खबर पाकर वे भी हाथियों को देखने गये. जिस ओर से हाथियों का झुंड आ रहा था, उसी रास्ते भुनेश्वर महतो जंगल में हाथी देखने जा रहे थे. हाथियों को नजदीक देख वे भागने लगे परंतु नाला में भागने के क्रम में गिर गये तब तक हाथी पहंुच कर उन्हें कुचल दिया . हालांकि वहां जमा लोगों ने हल्ला कर हाथियों को भगा कर उन्हें वहां से उठा कर इलाज के लिए टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के मुख्य अस्पताल लाये जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी चिंताजनक स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया .