Advertisement
आवागमन बाधित, जनजीवन प्रभावित
ओले गिरे, बारिश हुई, आंधी भी चली, जिले में कई पेड़ व पोल धराशायी नयानगर (बरकाकाना) : रकाकाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर आधे घंटे तक हुई तेज बारिश व आंधी में कई पेड़ व बिजली के पोल गिर गये. दोपहर में ही शाम जैसे अंधेरे सा नजारा पसर गया. तेज बारिश के के कारण सीसीएल […]
ओले गिरे, बारिश हुई, आंधी भी चली, जिले में कई पेड़ व पोल धराशायी
नयानगर (बरकाकाना) : रकाकाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर आधे घंटे तक हुई तेज बारिश व आंधी में कई पेड़ व बिजली के पोल गिर गये. दोपहर में ही शाम जैसे अंधेरे सा नजारा पसर गया. तेज बारिश के के कारण सीसीएल उच्च विद्यालय परिसर में स्थित विशाल पेड़ गिर गया. पेड़ की चपेट में आकर स्कूल का मेन गेट व बाउंडरी क्षतिग्रस्त हो गये.
आवासीय परिसर स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस के समीप आधा दर्जन से अधिक पेड़ उखड़ गये. पेड़ गिरने की घटना में केंद्रीय कर्मशाला के एसओपी की गाड़ी बाल-बाल बच गयी. डीएवी स्कूल के समीप पेड़ गिरने से दो आवासों को क्षति पहुंची है. मजार जाने वाले मुख्य मार्ग के समीप विशालकाय पेड़ गिरने से आधा दर्जन से अधिक बिजली के खंभे उखड़ गये.
इसके कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद हो गयी है. रास्ते भी बंद हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, बरकाकाना ओपी अंतर्गत पहाड़ की तलहटी में बसे गांव मसमोहना में तेज आंधी बारिश के कारण पचन बेदिया के पुआल के मचान पर पेड़ गिरने से मचान के अंदर बंधे चार मवेशी दब गये. इनमें एक मवेशी की मौत हो गयी. बारिश थमने के बाद लोग गिरे पेड़ों को काट कर रास्ता साफ करने के काम में जुटे गये थे.
भदानीनगर/उरीमारी. भदानीनगर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार की दोपहर ओले के साथ बारिश हुई. बारिश के बाद कुछ घंटे के लिए लोग अस्त-व्यस्त हो गये. ओले से खेत में लगी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों के अनुसार, ओला गिरने से महुआ, आम, सहजन, प्याज, टमाटर, बैंगन समेत लते वाली सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है.
यही हाल सयाल उरीमारी कोयलांचल समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी हुआ है. इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर फसल की बरबादी की खबर मिली है. खासकर आम व महुआ को काफी नुकसान हुआ है. बड़कागांव प्रखंड के उरेज, आंगो, देवगढ़, असवा, पोटंगा, पसरिया, चानो, गरसुल्ला, लुरूंगा में भी तेज बारिश व ओला गिरने की सूचना मिली है. कई जगह बिजली के पोल व तार को भी नुकसान पहुंचा है.
पतरातू. पतरातू क्षेत्र में मंगलवार को आयी आंधी से नुकसान हुआ है. क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है. तेज बारिश व ओले भी पड़े. लगभग आधे घंटे की आंधी के कारण क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ गिरने व घरों को क्षति पहुंचने की खबर है. पीटीपीएस आवासीय परिसर में लगे पेड़ उखड़ गये. ग्रामीण क्षेत्रों में भी खपरैल घरों की छत उड़ गयी है.
भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल व बासल ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर हुई बारिश व ओला वृष्टि के कारण कुछ समय के लिए आम जनजीवन थम गया. ग्रामीण क्षेत्र के किसान गिरीशंकर ने बताया कि ओले व बारिश के कारण सबसे ज्यादा प्याज व गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. खेत में लगी टमाटर, मटर, कद्दू, पालक, भिंडी सहित अन्य सब्जियों को नुकसान पहुंचा है. टमाटर भी नष्ट हो गया है. आम के पेड़ में लगे फल भी गिर गये. तेज बारिश के कारण बासल क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ गिरने की भी सूचना मिली है. भुरकुंडा कोयलांचल में आंधे घंटे तक वर्षा होने के कारण खुली खदान में कार्य पूरी तरह बाधित रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement