भुरकुंडा : ग्लास फैक्टरी की स्कूल बस जजर्र होने के कारण बच्चों को काफी परेशानी होती थी. यह बस बच्चों को लेकर डीएवी बरकाकाना जाती है. बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए बस चालक मन्नू तिवारी बस की मरम्मत करा कर ले जाते थे. पिछले दिनों स्कूल बस में खराबी आ गयी.
श्री तिवारी ने इसकी जानकारी विधायक योगेंद्र साव को दी. विधायक श्री साव ने बस मरम्मत के लिए सहयोग का वादा किया. मरम्मत में लगभग पांच हजार रुपये खर्च हुए. मंगलवार को विधायक ने अपने प्रतिनिधि राजकिशोर पांडेय से पांच हजार रुपये का चेक श्री तिवारी को दिलाया.
इस बाबत विधायक श्री साव ने दूरभाष पर कहा कि बच्चों की पढ़ाई में कभी बाधा उत्पन्न नहीं होने दी जायेगी. बच्चे हमारे भविष्य हैं. हम अभिभावक का फर्ज निभायेंगे. चेक सौंपने के मौके पर बारीक अंसारी, सुबोध सिन्हा, सूरज शर्मा, कृष्णा सिंह, जीवन महली, डब्ल्यू सिंह, गंगाधर कुशवाहा आदि उपस्थित थे.