चितरपुर/गोला/दुलमी : रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में सावन के अंतिम दिन मूसलाधार बारिश होने से किसानों के चेहरे में खुशी लौट आयी है. इस क्षेत्र में 60 फीसदी धनरोपनी का कार्य हुआ था लेकिन बारिश नहीं होने के कारण धनरोपनी कार्य बाधित था.
लगातार बारिश होने से इस क्षेत्र के खेतों में पानी भरना शुरू हो गया है. इससे अब रोपा कार्य अंतिम चरण में पूरा होने की संभावना है. इसके अलावा इस पानी से मकई, शकरकंद, राहर, बादाम आदि मौसमी फसल की उपज बढ़ गयी है.
भैरवी का जल स्तर बढ़ा
लगातार बारिश होने के कारण भैरवी नदी का जल स्तर बढ़ गया है. पिछले कई दिनों से जल स्तर में कमी थी. एकाएक बारिश होने के बाद से नदी में पुन: जल स्तर में वृद्धि हुई है. उधर दामोदर नदी का भी जल स्तर धीरे–धीरे बढ़ रहा है. इसके अलावा नदी, नाले, गड्ढे, तालाब आदि में पानी भर रहे हैं.