रामगढ़ : पांच मई की देर रात साढ़े 12 बजे कांके बार स्थित नूरी मसजिद की दीवार को दस चक्का ट्रक (सीजी 10जी-2361) ने धक्का मार दिया. इसमें चालक व खलासी घायल हो गये.दोनों फरार हो गये.
दुर्घटना के कारण नूरी मसजिद की दीवार टूट गयी है. पिछले एक पखवारे में यह घटना दूसरी बार हुई है. घटना के बाद पुलिस वहां कैंप कर रही है.
ज्ञात हो कि इससे पहले एक पखवारे पूर्व ट्रक ने नूरी मसजिद की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसके बाद पुलिस की उपस्थिति में इसकी मरम्मत करायी गयी थी. उस समय भी यहां तनाव की स्थिति बन गयी थी. पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया था.