दुलमी : झारखंड उत्क्रमित उच्च विद्यालय होन्हें के विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष के मनमानी रवैया के विरोध में उपायुक्त को छात्र–छात्राओं ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है. इस सदंर्भ में कहा गया कि विद्यार्थियों से पोशाक सिलाई के नाम पर उगाही की गयी है.
इसके विरोध में प्रबंध समिति के कैशर इमाम, पन्नालाल मुंडा, रामेश्वरी देवी, असगरी खातुन, जयनंदन महतो, प्रभास पांडेय ने इस्तीफा दिया है, जिसकी जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक, बीइइओ, बीडीओ को दी गयी है.
लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. साथ ही अध्यक्ष महेश्वर महतो के कार्यशैली पर सवाल उठाये गये. आवेदन में विमलेश कुमार, भवानी शंकर, छटु नायक, रंजीत नायक, ठाकुर दास प्रजापति, सनातन कुमार, मंजन कुमार, रुपा कुमारी, मंजु कुमारी, नीतू पटेल, रुबिना प्रवीण, पूनम कुमारी, उषा कुमारी, हीना प्रवीण, गौतम कुमार के हस्ताक्षर है.