11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीटी ने किया खदान व बीटीटीआइ का निरीक्षण

18बीएचयू-9-खदान के निरीक्षण के लिए जाते डीटी व अन्य.भुरकुंडा. सीसीएल के डायरेक्टर (टेक्निकल) पीके तिवारी ने बुधवार को भुरकुंडा कोलियरी के हाथीदाड़ी भूमिगत खदान का निरीक्षण किया. श्री तिवारी स्थानीय अधिकारियों के साथ खदान के भीतर गये. खदान के भीतर लगभग दो घंटे तक कार्यों का निरीक्षण किया. स्थानीय अधिकारियों से कई बिंदुओं पर बातचीत […]

18बीएचयू-9-खदान के निरीक्षण के लिए जाते डीटी व अन्य.भुरकुंडा. सीसीएल के डायरेक्टर (टेक्निकल) पीके तिवारी ने बुधवार को भुरकुंडा कोलियरी के हाथीदाड़ी भूमिगत खदान का निरीक्षण किया. श्री तिवारी स्थानीय अधिकारियों के साथ खदान के भीतर गये. खदान के भीतर लगभग दो घंटे तक कार्यों का निरीक्षण किया. स्थानीय अधिकारियों से कई बिंदुओं पर बातचीत की. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने खदान में उत्पादन, मशीनों का प्रयोग व इसका मेंटनेंस से जुड़े मुद्दों पर बात की. खदान के निरीक्षण के बाद उन्होंने रिवर साइड स्थित बीटीटीआइ ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया. यहां आइटीआइ के कोर्स व यहां मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. मौके पर सीजीएम सेफ्टी सुमित घोष, जीएम प्रकाश चंदा, पीके सिंह, वीएसपी सिन्हा, सैयद विलायतुल्लाह, पीओ पीके सिन्हा, इएंडएम जलालुद्दीन, रंजीत कुमार, सुधीर सिन्हा आदि उपस्थित थे. इधर, बताया गया कि 22 फरवरी को कोल इंडिया के सेक्रेटरी बरका-सयाल पहुंचेंगे. सेक्रेटरी द्वारा बीटीटीआइ का भी निरीक्षण किया जायेगा. सेक्रेटरी के आगमन को देखते हुए स्थानीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें