पतरातू : नेशनल टोबेको कंट्रोल प्रोग्राम के तहत सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पादों के निर्माण व वितरण पर प्रभावपूर्ण नियंत्रण के लिए प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. डीसी के निर्देश पर कमेटी बनायी गयी है.
इसमें अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख फोचवा देवी, सचिव सह संयोजक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दमयंती कच्छप, सदस्यों में विधायक, सांसद, सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी ग्राम प्रधान, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, ब्लॉक हेल्थ ऑफिसर, कनीय अभियंता पेयजल व स्वच्छता विभाग, कनीय अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, प्रखंड अंतर्गत कार्यरत एनजीओ के एक प्रतिनिधि शामिल हैं. प्रत्येक तीन माह में कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी.