रामगढ़ : दामोदर पुल के निकट एक्साइड बैटरी के शो-रूम यतीन इंटरप्राइजेज में बुधवार की रात चोरों ने गैस कटर से शटर काट कर लगभग 12 लाख रुपये से अधिक के बैटरी व इनवर्टर चुरा ले गये.
दो कंप्यूटर सेट भी चुरा कर ले गये. सुबह आसपास के लोगों ने दुकान मालिक रांची रोड निवासी भूपेंद्र सिंह को इसकी सूचना दी. सूचना पर थाना प्रभारी अनिल कुमार पहुंचे. दुकान मालिक ने कहा कि चोरी गये इनवर्टर व बैटरी की सही संख्या स्टॉक मिलाने के बाद ही पता चलेगी.
12 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी हुई है. मालूम हो कि इस दुकान से 50 मीटर पर रामगढ़ थाना व 100 मीटर पर एसडीपीओ का कार्यालय सह आवास है. साथ ही पुल से सटे ही पुलिस लाइन भी है. सामने की सड़क पर रात भर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है.
चेंबर के लोगों ने विरोध जताया
चोरी की खबर मिलते ही रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी व सदस्य यतीन इंटरप्राइजेज पहुंचे. रामगढ़ चेंबर के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह, मानद सचिव विष्णु पोद्दार ने विरोध प्रकट करते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की. विष्णु पोद्दार ने कहा है कि इन दिनों चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इस पर पुलिस व प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.