11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पादन व डिस्पैच पर असर

गिद्दी(हजारीबाग) : अरगडा कोयला क्षेत्र की गिद्दी, गिद्दी सी, रैलीगढ़ा व गिद्दी वाशरी परियोजना में दूसरे दिन हड़ताल का व्यापक असर रहा. उत्पादन कार्य पूरी तरह से ठप रहा और कोयले की ढुलाई बाधित रही. लोकल सेल की गाड़ियां दो दिनों से परियोजनाओं में खड़ी है. दूसरे दिन भी विभिन्न परियोजनाओं में कई मजदूरों ने […]

गिद्दी(हजारीबाग) : अरगडा कोयला क्षेत्र की गिद्दी, गिद्दी सी, रैलीगढ़ा व गिद्दी वाशरी परियोजना में दूसरे दिन हड़ताल का व्यापक असर रहा. उत्पादन कार्य पूरी तरह से ठप रहा और कोयले की ढुलाई बाधित रही.
लोकल सेल की गाड़ियां दो दिनों से परियोजनाओं में खड़ी है. दूसरे दिन भी विभिन्न परियोजनाओं में कई मजदूरों ने अपनी उपस्थिति बनायी. अरगडा क्षेत्रीय प्रबंधन ने बताया कि हड़ताल से दो दिन के अंदर सीसीएल को काफी नुकसान पहुंचा है. मजदूर नेता मिथिलेश सिंह व बैजनाथ मिस्त्री ने कहा कि लगातार दूसरे दिन अरगडा क्षेत्र में हड़ताल पूरी तरह से सफल रहा.
जानकारी के अनुसार गिद्दी सी, गिद्दी, रैलीगढ़ा व गिद्दी वाशरी परियोजना में मंगलवार की भांति बुधवार को भी बंद समर्थक सुबह छह बजे झंडा-पताका लेकर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. प्रथम व द्वितीय पाली में उत्पादन व डिस्पैच कार्य पूरी तरह से ठप रहा. परियोजनाओं में सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी परियोजनाओं में ट्रेड यूनियन नेताओं के सहमति पर कई मजदूरों को आपातकालीन ड्यूटी पर रखा गया है.
बंद का नेतृत्व विभिन्न ट्रेड यूनियन के मजदूर नेता मिथिलेश सिंह, बैजनाथ मिस्त्री, कन्हैया सिंह, धनेश्वर तुरी, सैनाथ गंझू, रमेश प्रसाद सिंह, अनिल बेदिया, अखिलेश सिंह, दशरथ करमाली, जन्मेजय सिंह, प्रेमचंद शर्मा, चंद्रशेखर सिंह, देवनाथ महली, जगदीश पासवान, शत्रुघ्न तांती, विजय कुमार, मंगरू महतो, इदरीश आलम, शशिधरण, शंभु, दीनदयाल मांझी, केके भगत, युगल राम, दिनेश गोप, धनश्याम पांडेय, बिंदेश्वरी सिंह, कामेश्वर सिंह, रसका हेम्ब्रम, जीतू मंडल, युगल महतो, सियाराम साह, रामपति, फौजदार सिंह, सेराजुद्दीन, सरबजीत सिंह, आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, शहीद अंसारी, मीना देवी, गौतम बनर्जी, सुनील गंझू, अरविंद कुमार आदि कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें