मांडू (रामगढ़) : मांडू स्थित 14 माइल के समीप रविवार तड़के तीन बजे एनएच 33 पर मारुति सुजुकी आरटिका 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गयी. तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, सभी दोस्त एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पटना से बोधगया गये थे.
वहां से सभी पूजा–अर्चना के लिए रजरप्पा मंदिर जा रहे थे. वाहन मालिक शंकर खुद गाड़ी चला रहा था. घटना की सूचना मिलते ही मांडू पुलिस वहां पहुंची. घायलों को एनएचएआइ विभाग के एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.