रामगढ़ : निदेशक स्वास्थ्य सेवा झारखंड, रांची के डॉ नीलमणि झा तीन मई को सिविल सजर्न कार्यालय पहुंचे. उन्होंने जिला सिविल सजर्न डॉ विजय कुमार भगत व प्रभारी डीएस डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह से सदर अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवा की जानकारी ली.
पत्रकारों से उन्होंने कहा कि सदर को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करना है. इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. एलालाइजर व एक्स-रे की सुविधा मरीजों को शीघ्र मिलने लगेगी. इसकी तैयारी की जा चुकी है. उन्होंने सीएस से एनआरएचएम सेवाओं की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली.