स्पेशल ओलिंपिक यूनिफाइड स्पोर्ट्स का आयोजन फोटो फाइल 28आर-आई-प्रतियोगिता के दौरान मंच पर मौजूद उपायुक्त व अन्य अतिथि, 28आर-जे-खेल भावना की शपथ लेते नि:शक्त खिलाड़ी.रामगढ़.नि:शक्तता अभिशाप नहीं है. विश्व स्तर पर कई नि:शक्तों ने एक खिलाड़ी अथवा दूसरे क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर देश का नाम किया है. उक्त बातें उपायुक्त अबू इमरान ने रविवार को छावनी फुटबॉल मैदान में आयोजित स्पेशल ओलिंपिक यूनिफाइड स्पोर्ट्स पर कही. उन्होंने कहा कि स्पेशल बच्चे भी चाहे तो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं. उन्होंने सेल्फ एडवोकेसी फोरम ऑफ इंडिया के झारखंड लांचिंग पर सभी को बधाई दी. मौके पर तिलकराज मंगलम, डीएवी की क्षेत्रीय निदेशक उर्मिला सिंह, डॉ सात्वना शरण, सत्यवीर सिंह, रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सचिव रूपेश गुप्ता, राजू चतुर्वेदी, गोपाल शर्मा, प्रदीप गुप्ता, तरसेमलाल नागी, कमल बगडि़या, डॉ संजय सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर 50 व 100 मीटर दौड़, गोला फेंक, क्रिकेट व फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. एसपी डॉ एम तमिल वाणन समेत अन्य अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल देकर पुरस्कृत किया. स्वागत भाषण संस्था की महासचिव माला झा ने दिया. संचालन डीएवी के शिक्षक प्रभात कुमार लाल ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष आदित्य ने किया. संस्था के संरक्षक दीपकराज मंगलम ने बताया कि जिला के लगभग सौ प्रतिभागियों ने स्पोर्ट्स में हिस्सा लिया है, यह अच्छा संकेत है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम निदेशक पूनम सिंह, अमिताभ कुणाल, सुनील कुमार, बालेश्वर प्रजापति, जगजीत सिंह सोनी, राजेश नागी, अमितेश प्रकाश आदि ने सहयोग किया.
BREAKING NEWS
नि:शक्तता अभिशाप नहीं है: डीसी
स्पेशल ओलिंपिक यूनिफाइड स्पोर्ट्स का आयोजन फोटो फाइल 28आर-आई-प्रतियोगिता के दौरान मंच पर मौजूद उपायुक्त व अन्य अतिथि, 28आर-जे-खेल भावना की शपथ लेते नि:शक्त खिलाड़ी.रामगढ़.नि:शक्तता अभिशाप नहीं है. विश्व स्तर पर कई नि:शक्तों ने एक खिलाड़ी अथवा दूसरे क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर देश का नाम किया है. उक्त बातें उपायुक्त अबू इमरान ने रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement