हेडिंग-परिणाम से हो रही थीं रू-ब-रू चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत पर खुशी जाहिर की सांडी में एक साथ होली व दीवाली मनायी गयी फोटो फाइल : 23 चितरपुर जी, जे चंद्रप्रकाश की मां व बेटा एवं उनके गांव में नाचते लोग रजरप्पा.आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत के बाद उनके गांव सांडी में एक साथ होली व दीवाली मनायी गयी. गांव के लोगों ने जुलूस निकाला और एक दूसरे को गुलाल लगा कर बधाई दी. पूरे गांववाले जीत की खुशी पर सड़क पर निकल आये और जश्न मनाया. उधर, आजसू पार्टी के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी की मां कलावती चौधरी दिन भर अपने घरेलू कार्यों में व्यस्त रहीं. बीच – बीच में वह चुनाव परिणाम की जानकारी लेती रहीं. उन्होंने चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत पर खुशी जाहिर की. रोशनलाल की हार पर निराश थीं : बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से लड़ रहे अपने बड़े पुत्र रोशनलाल चौधरी की हार पर निराश दिखीं. उन्होंने कहा कि दस वर्षों से रोशनलाल बड़कागांव में सेवा कर चुके हैं. जनता को उन्हें एक बार मौका देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सिल्ली में भी सुदेश महतो ने विकास कार्य किया था. इसके बाद भी जनता ने उन्हें मौका नहीं दिया. विकास कार्य का फल मिला : पीयूष चंद्रप्रकाश चौधरी के पुत्र पीयूष कुमार ने अपने पिता की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पिता के किये गये विकास कार्य का फल उन्हें जनता ने दिया है.
BREAKING NEWS
फ्लैग-दिन भर कार्यों में व्यस्त रही चंद्रप्रकाश की मां
हेडिंग-परिणाम से हो रही थीं रू-ब-रू चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत पर खुशी जाहिर की सांडी में एक साथ होली व दीवाली मनायी गयी फोटो फाइल : 23 चितरपुर जी, जे चंद्रप्रकाश की मां व बेटा एवं उनके गांव में नाचते लोग रजरप्पा.आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत के बाद उनके गांव सांडी में एक साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement