संदर्भ.वसुंधरा वाटिका होटल में सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का मामलाफोटो फाइल : 23 चितरपुर ए इसी होटल में हुआ दुष्कर्महेडलाइन…होटल मालिक पर दो मामले चितरपुर. चितरपुर -रजरप्पा मोड़ के पेट्रोल पंप के समीप वसुंधरा वाटिका होटल के मालिक दिलीप साहू पर दो अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है. बोकारो जिला के बड़कीपुनू निवासी बहाराम मुर्मू ने अपनी पुत्री के साथ बलात्कार कर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में उन्होंने पुलिस को लिखित रूप से आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि होटल के मालिक और दो अन्य लोगों द्वारा लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इस कारण उसकी मृत्यु हो गयी. इसका गवाह उसकी सहेली है. लड़की के साथ काम करने वाली युवती ने भी होटल मालिक पर पिछले कई माह से शारीरिक शोषण व बलात्कार करने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में भी पीडि़ता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इस बाबत थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो ने बताया कि मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल पीडि़त युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. वसुंधरा होटल में सन्नाटा पसरा : वसुंधरा वाटिका के मालिक दिलीप साहू पर बलात्कार के आरोप के बाद यहां होटल में सन्नाटा पसरा हुआ है. पीडि़ता द्वारा दिये गये बयान के बाद पूरे क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. बहरहाल लड़की के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पीडि़त युवती की मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार है.
फ्लैग…मृत लड़की के पिता व पीडि़ता के लिखित बयान पर
संदर्भ.वसुंधरा वाटिका होटल में सामूहिक दुष्कर्म व हत्या का मामलाफोटो फाइल : 23 चितरपुर ए इसी होटल में हुआ दुष्कर्महेडलाइन…होटल मालिक पर दो मामले चितरपुर. चितरपुर -रजरप्पा मोड़ के पेट्रोल पंप के समीप वसुंधरा वाटिका होटल के मालिक दिलीप साहू पर दो अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है. बोकारो जिला के बड़कीपुनू निवासी बहाराम मुर्मू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement