13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशनरांे को दी गयी श्रद्धांजलि

फोटो फाइल 16आर-बी-स्व मुल्कराज चड्ढा के चित्र पर मल्यापर्ण करते लोग.रामगढ़. गांधी स्मारक +2 उच्च विद्यालय परिसर स्थित झारखंड पेंशनर कल्याण समाज के कार्यालय में मंगलवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन पूर्व में रह चुके संघ के जिलाध्यक्ष स्व मुल्कराज चड्डा की पुण्यतिथि के मौके पर किया गया था. […]

फोटो फाइल 16आर-बी-स्व मुल्कराज चड्ढा के चित्र पर मल्यापर्ण करते लोग.रामगढ़. गांधी स्मारक +2 उच्च विद्यालय परिसर स्थित झारखंड पेंशनर कल्याण समाज के कार्यालय में मंगलवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन पूर्व में रह चुके संघ के जिलाध्यक्ष स्व मुल्कराज चड्डा की पुण्यतिथि के मौके पर किया गया था. समारोह की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष जनार्दन हजारी ने किया. श्रद्धांजलि समारोह में सर्वप्रथम संघ के पदाधिकारियों ने स्व मुल्कराज चड्डा के चित्र पर माला पहनाया. समारोह के दौरान सभा के वक्ताओं ने स्व श्री चड्डा के जीवन तथा उनके द्वारा समाज के लिये किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला. समारोह में साथ ही श्री चड्डा के अलावा स्व चित्तरंजन बख्शी, स्व लाल बहादुर सिंह, स्व संत बिलास सिंह, स्व राम बिलास सिंह, स्व कमल नारायण दास, स्व लक्ष्मी देवी, मरहूम सैयद, हलीम हुसैन आदि लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष आसुतोष कुमार सिंह, सचिव अबु अहमद सिद्धीकी, सुखदेव प्रसाद सिंह, अविनाशी सिंह, छून्नू साहु, वृंदावन सिंह, हरिनारायण सिंह, राजीव चड्डा, भुनेश्वर मोदी, नंद किशोर सिंह, देवकी नंदन महतो, रामचंद्र राम, महुगू प्रसाद प्रभाकर, हरिनंदन महतो, बठन महतो, आरएन सिंह, कृष्ण प्रसाद, मननारायण सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें