नयानगर (बरकाकाना) : बरकाकाना जंक्शन में औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें 18 बेटिकट यात्री पकड़े गये. सभी को लेकर टिकट निरीक्षक कार्यालय लाया गया. जहां पर जुर्माना वसूलने के बाद सभी को छोड़ दिया गया.
लगभग साढ़े आठ हजार रुपये जुर्माना वसूले गये. इस अभियान में आरपी चौबे, एके पांडेय, एके शर्मा, जीएम साहू, डी हरि, एनके पासवान, मनीष मिंज आदि शामिल थे.
दुकान से चोरी : कुजूत्नसांडी चौक स्थित फैजान रेडिमेड दुकान से बीती रात अज्ञात चोरों ने एस्बेस्टस तोड़ कर चोरी कर ली. इस संबंध में दुकान संचालक मो एहतसान ने कुजू ओपी में बुधवार को आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि एक हजार रुपये नकद तथा 30 हजार रुपये के कपड़ों की चोरी कर ली गयी है.