4बीएचयू-22-जनसंपर्क करती निर्मला देवी.भुरकुंडा.मैं चुनाव प्रचार के दौरान जो वादे आपसे कर रही हूं, चुनाव जीत कर उस एक-एक वादे को सच करूंगी. यह बात बड़कागांव से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी ने बलकुदरा के रसदा, महुडर टोला, लबगा, कुरसे आदि गांवों में जन संपर्क के दौरान कही. निर्मला ने कहा कि उनके पति ने अपने कार्यकाल में पूरे बड़कागांव को विकास से जोड़ा है. आज प्रत्येक गांव में बिजली, पानी की सुविधा है. मैं चुनाव जीत कर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति व विस्तार दूंगी. उन्होंने लोगों से समर्थन की अपील की. कांग्रेस नेता प्रदीप साव ने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. हम शब्दों का जाल गढ़ना नहीं आता. जन संपर्क में जयंत तुरी, राजकिशोर पांडेय, अजय सिंह, आलम अंसारी, रंजीत सिंह, पार्वती देवी, सुनयना देवी, सचिन कुमार, रोहित कुमार, अनिल पासवान, विक्की रजक, अवधेश दास, प्रवीण कुमार आदि शामिल थे.
एक-एक वादे को सच करूंगी : निर्मला
4बीएचयू-22-जनसंपर्क करती निर्मला देवी.भुरकुंडा.मैं चुनाव प्रचार के दौरान जो वादे आपसे कर रही हूं, चुनाव जीत कर उस एक-एक वादे को सच करूंगी. यह बात बड़कागांव से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी ने बलकुदरा के रसदा, महुडर टोला, लबगा, कुरसे आदि गांवों में जन संपर्क के दौरान कही. निर्मला ने कहा कि उनके पति ने अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement