14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों का दर्द जानता हूं : संजीव

3बीएचयू-4-जनसंपर्क करते संजीव बेदिया.भुरकुंडा.बड़कागांव विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने बुधवार को भुरकुंडा कोयलांचल के हाथीदाड़ी, न्यू सरदार कॉलोनी, टालीवान धौड़ा, शिव नगर, एमइसीएल कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. लोगों से अपने लिए समर्थन की अपील की. श्री बेदिया ने कहा कि कोयलांचल के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं को दूर […]

3बीएचयू-4-जनसंपर्क करते संजीव बेदिया.भुरकुंडा.बड़कागांव विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने बुधवार को भुरकुंडा कोयलांचल के हाथीदाड़ी, न्यू सरदार कॉलोनी, टालीवान धौड़ा, शिव नगर, एमइसीएल कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. लोगों से अपने लिए समर्थन की अपील की. श्री बेदिया ने कहा कि कोयलांचल के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं को दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी. श्री बेदिया ने कहा कि मैं माटी से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं. सभी लोगों का दर्द समझता हूं. जनसंपर्क अभियान में हरिलाल बेदिया, चमन मुंडा, साधु शरण सिंह, ध्रुवनाथ सिंह, उदय मालाकार, मुकेश राउत, शशि महतो, प्रशांत डे, विजय गोस्वामी, अरविंद कुमार, कौशर अंसारी, अशोक मेहता, राजेश राय, सिमू शर्मा, छोटेलाल रजक, ग्यास खान, सुरेंद्र राम, दुर्गा राम, सुधीर राम, भवानी गोप, राकेश राउत, राजू ठाकुर, ओम प्रकाश राउत, चितरंजन साव, अवधेश घांसी, जग्गू घांसी, मुसलिम अंसारी, पिंटू राय, श्रवण कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें