रामगढ़ : बरकाकाना ओपी के पोचरा ग्राम निवासी सावित्री देवी (पति कृष्णा नायक) आवेदन देकर एक अन्य महिला पर मोबाइल से धमकी दिये जाने की शिकायत की है. दिये गये आवेदन में सावित्री देवी ने लिखा है कि मोबाइल नंबर 8092715941 से नेहा कुमारी मिश्र नामक महिला ने धमकी दी है.
उसने सावित्री देवी व उनके परिवार को जेल भेज देने की धमकी दी है. उसने जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया है. ओपी प्रभारी को 21 जून को आवेदन दिया गया है. सावित्री देवी ने बताया कि अभी तक कोई कार्रवाई ओपी द्वारा नहीं की गयी है. इसके खिलाफ वे एसपी को आवेदन देंगी.