बच्चों के लिए कारगर है टीका वेंटावेलेंट वेक्सिन की कार्यशाला संपन्न फोटो फाइल 25आर-एच-जानकारी देते अधिकारी.रामगढ़. होटल लॉ-मेरीटॉल के सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय वेंटावेलेंट वेक्सिन का प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ पीके पांडेय व डीआरसीएचओ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद मौजूद थे. सीएस डॉ पांडेय ने कहा कि सरकार 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को पांच जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए वेंटावेलेंट टीकाकरण अभियान शुरू कर रही है. यह टीकाकरण अभियान जनवरी-फरवरी माह से पूरे जिला में शुरू होगा. इनमें गलघोटू, टेटनस, काली खांसी, हेपटाइटिस बी व निमोनिया का टीकाकरण शामिल है. डॉ महालक्ष्मी ने कहा कि हिव टीका से निमोनिया के एक तिहाई मामले तथा हिव मेनिजाइटिस के नब्बे प्रतिशत मामले की रोकथाम हो सकती है. डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ नसीम ने पेंटावेलेंट वेक्सिन की जानकारी दी. नोडल पदाधिकारी डॉ अलख निरंजन मिश्रा ने पेंटावेलेंट वेक्सिन के ओपेन वायल पॉलिसी की चर्चा की. सीसीएच अशोक ठाकुर ने कोल्ड चैन, वेक्सिन स्टोरेज व वास्ट मैनेजमेंट की जानकारी दी. मौके पर डॉ एमएम आलम, डॉ डी कच्छप, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ विकास, डॉ कपिलदेव सिंह, डॉ प्रेम कुमार, डॉ जेके त्रिपाठी, डॉ उमर फारूक, डॉ अशोक राम, डॉ प्रेम कुमार, मो जाहिद, नीरज, उदयशंकर प्रसाद, मनीष कुमार, कुमारी सुप्रिया, रश्मि सोनी मुंडा, आनंद गुप्ता, संजीत कुमार, रंजीत कुमार, उपेंद्र प्रसाद सिंह, आशीष कुमार सिन्हा, मुनेश्वर कुमार, खेमलाल महतो आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जानलेवा बीमारी से बचाता है वेंटावेलेंट टीका : सीएस
बच्चों के लिए कारगर है टीका वेंटावेलेंट वेक्सिन की कार्यशाला संपन्न फोटो फाइल 25आर-एच-जानकारी देते अधिकारी.रामगढ़. होटल लॉ-मेरीटॉल के सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय वेंटावेलेंट वेक्सिन का प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ पीके पांडेय व डीआरसीएचओ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद मौजूद थे. सीएस डॉ पांडेय ने कहा कि सरकार 0 से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement