आइजी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की
पतरातू : प्रखंड के टोकीसूद में बीते दिन एक अभियंता की दिन-दहाड़े हत्याकांड मामले को लेकर पुलिस आइजी मुरारी लाल मीना मंगलवार को पतरातू पहुंचे. पीटीपीएस सर्किट हाउस में श्री मीना ने रामगढ़ एसपी अनीश गुप्ता समेत स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक के दौरान उन्होंने अभियंता हत्याकांड मामले की जानकारी ली व इससे जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की. अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में श्री मीना पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
बैठक के बाद आइजी मुरारी लाल मीना ने पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभियंता हत्याकांड को अंजाम देनेवाले गैंग का उदभेदन हो चुका है. जल्द ही इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी. रामगढ़ एसपी स्वयं इस कांड की समीक्षा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान हो चुकी है. मुख्य अपराधी अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को पुलिस का सहयोग है. उन्होंने प्रतिष्ठान व लोगों से भी पुलिस पदाधिकारियों को सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो भी अपराध के संबंध में सूचना देंगे, उसे गुप्त रखा जायेगा. उन्होंने लोगों से पुलिस पर भरोसा रखने की बात कही. मौके पर इंस्पेक्टर बीएन टुडू, थाना प्रभारी नित्यानंद महतो, बरकाकाना ओपी प्रभारी बिष्णु राउत व बासल थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह उपस्थित थे.