12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई भाजपाई गिरफ्तार, रिहा

रामगढ़ : भाजपाइयों ने जेल भरो आंदोलन के तहत गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय व सांसद यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में जिला समाहरणालय पर धरना दिया. उन्होंने समाहरणालय के गेट को जाम कर दिया. प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब हो गयी […]

रामगढ़ : भाजपाइयों ने जेल भरो आंदोलन के तहत गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय व सांसद यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में जिला समाहरणालय पर धरना दिया. उन्होंने समाहरणालय के गेट को जाम कर दिया.

प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है. राज्य में चारों तरफ हत्या, दुष्कर्म व लूट की घटना विगत पांच महीने में अत्यधिक वृद्धि हुई है. उन्होंने झारखंड विधान सभा भंग कर अविलंब चुनाव कराने की मांग की. सांसद यशवंत सिन्हा ने कहा कि केंद्र में थेथरोलॉजी की सरकार कांग्रेस चला रही है. देश की अर्थव्यवस्था सरकार के हाथ से निकल गयी है.

डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य दिन-प्रतिदिन गिरते जा रहा है. जिससे आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है. झारखंड में सरकार बनने के मामले पर चुटकी लेते हुए यशवंत सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस झामुमो का तो इंगेजमेंट पहले ही हो गया था. पर दहेज को लेकर विवाद अभी भी बरकरार है.

उन्होंने कहा कि जब संसद में घोटालों का मामला उठाया जाता है तो कांग्रेस उस पर परदा डालती है. श्री सिन्हा ने कहा कि यूपीए टू की सरकार में जितने घोटाले हुए उतना आजाद भारत की सभी सरकारों के कार्यकाल को मिला देने पर भी नहीं हुआ है. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि पतरातू क्षेत्र में एक नौजवान इंजीनियर की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है और पुलिस किसी को पकड़ नहीं पाती है.

पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने कहा कि कांग्रेसी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं. सभा को विरंची नारायण, इलारानी पाठक, रंजीत सिन्हा, प्रकाश मिश्र, पप्पू बनर्जी, अमरजीत सिंह छाबड़ा, नारायण चंद्र भौमिक, बैजनाथ गुप्ता, अमरेंद्र गुप्ता, रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू, नित्यानंद महतो, डॉ संजय सिंह, बबलू सोनकर, रमेश वर्मन, जगेश्वर प्रजापति, आनंद बेदिया, डा इंद्रदेव साव, अनिल राय आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें