निशान साहिब पर माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने रंजीत पलविंदर सिंह को सम्मानित किया फोटो फाइल 26आर-ई-निशान साहिब की सेवा करते सैनी परिवार के लोग.रामगढ़. श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के मौके पर रविवार को दूसरे दिन भी रामगढ़ शहर में प्रभात फेरी निकली. रविवार की सुबह वर्षा की फुहारों के बीच भी सिख श्रद्धालु शोभा यात्रा में शामिल हुए. वर्षा के कारण वाहनों से प्रभात फेरी में शामिल लोग टैगोर पथ स्थित स्व कैप्टन सेवा सिंह सैनी व स्व माता संसार कौर सैनी के आवास पहुंची. यहां अवतार सिंह सैनी, रंजीत पलविंदर सिंह व उनके परिवारों ने निशान साहिब पर माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया. श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से महासचिव जगजीत सिंह सोनी ने रंजीत पलविंदर सिंह को सरोपा प्रदान कर सम्मानित किया. प्रभात फेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान सरदार, महासचिव सरदार जगजीत सिंह सोनी, सरदार रघुबीर सिंह छाबड़ा, मनपाल सिंह सोनी, सुरेंद्र सिंह बेदी, दौलत सिंह, भगत सिंह सैनी, राजा गांधी, हरविंदर सिह सैनी, निरंजन सिंह सोनी, मोहित गांधी, गुरुशरण सिंह जग्गी, प्रीतम सिंह कालरा, सुरेंद्र सिंह होरा, डॉ मनवीर कौर, रंजु अरोरा, जसप्रीत जौली, चन्नी, लवली गांधी, सीमा कोहली, रज्जी छाबड़ा, चरणजीत कौर सोनी, रघुवीर कौर, महेंद्र कौर सोनी, परमजीत कौर भुसरी आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
रिमझिम फु हारों के बीच निकली प्रभात फेरी
निशान साहिब पर माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने रंजीत पलविंदर सिंह को सम्मानित किया फोटो फाइल 26आर-ई-निशान साहिब की सेवा करते सैनी परिवार के लोग.रामगढ़. श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव के मौके पर रविवार को दूसरे दिन भी रामगढ़ शहर में प्रभात फेरी निकली. रविवार की सुबह वर्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement