झारखंड जोन-2 नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता फोटो फाइल 19आर-जी-दीप जलाते महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, 19आर-एच-खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि.नयानगर (बरकाकाना). स्वयं को अनुशासित रखनेवाला मेहनती इनसान ही अपने जीवन में सफलता पाता है. सफलता की कुंजी इन्हीं में छिपी है. किसी भी मुश्किल कार्य के लिए जज्बा, ईमानदारी व निष्ठा होनी चाहिए. उक्त बातें केंद्रीय कर्मशाला महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने डीएवी बरकाकाना में आयोजित दो दिवसीय झारखंड जोन-2 नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उदघाटन के दौरान कही. मुख्य अतिथि केंद्रीय कर्मशाला के महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव व उनकी पत्नी मधु श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय डीएवी निदेशक उर्मिला सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जला कर किया. बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. अतिथियों ने गुब्बारा छोड़ कर खेल की शुरुआत की. उदघाटन मैच डीएवी हजारीबाग व डीएवी पतरातू के बीच खेला गया. पतरातू की टीम 25-08, 25-13 के सेटों से हजारीबाग को पराजित किया. मौके पर संजय सिंह, डीएवी आरा प्राचार्य आरके राय, उरीमारी प्राचार्य जी सिंह उपस्थित थे. 15 टीमें ले रही हैं हिस्सा : झारखंड जोन टू डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर लेवल दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जोन के विभिन्न स्कूलों की लगभग 15 टीमें भाग ले रही हैं. डीएवी सरिया, डीएवी गांधीनगर, डीएवी हजारीबाग, पतरातू, रजरप्पा, चतरा, बरकाकाना, बचरा, तापीन, गिद्दी, केदला, घाटो, भरेचनगर व डीएवी आरा के बच्चे उपस्थित थे. खेल के आयोजन में निर्णायक के रूप में राष्ट्रीय रेफरी गंगेश्वर मिश्रा, बसंत नायक, प्रदीप सिंह व सतीश चौधरी शामिल हैं. पहले दिन चार मैच खेले गये : पहले दिन चार मैच खेले गये. डीएवी पतरातू बनाम डीएवी हजारीबाग, डीएवी रजरप्पा बनाम डीएवी गिद्दी व डीएवी भरेचनगर बनाम डीएवी गिरिडीह के बीच खेले गये. पतरातू ने हजारीबाग को 2-0 से पराजित किया. डीएवी रजरप्पा ने 25-12 व 25-18 से गिद्दी को हराया. डीएवी भरेचनगर ने 25-24 व 25-23 के अंतर से गिरिडीह को पराजित किया. एक अन्य मैच में डीएवी पतरातू ने 25-23 व 25-19 के अंतर से बरकाकाना को हराया.
BREAKING NEWS
लीड) मेहनत सफलता की कुंजी: मिथिलेश
झारखंड जोन-2 नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर वॉलीबॉल प्रतियोगिता फोटो फाइल 19आर-जी-दीप जलाते महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, 19आर-एच-खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि.नयानगर (बरकाकाना). स्वयं को अनुशासित रखनेवाला मेहनती इनसान ही अपने जीवन में सफलता पाता है. सफलता की कुंजी इन्हीं में छिपी है. किसी भी मुश्किल कार्य के लिए जज्बा, ईमानदारी व निष्ठा होनी चाहिए. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement