उरीमारी. सयाल कोलियरी कर्मचारी साख सहयोग समिति का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. सचिव पद के लिए वर्तमान सचिव सदन राम व राजकुमार सिंह के बीच सीधा मुकाबला है, वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर गुलाम रशीद, सीताराम, तेजनारायण राम, जगदीश प्रसाद, शिवजी साव के बीच मुकाबला होना तय है. हालांकि सचिव पर पर देवकुमार तिकोना संघर्ष बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. सदन राम दो बार सचिव रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैंने समिति को पारदर्शी बनाया है. साथ ही लोन की रकम को 1.5 लाख से बढ़ा कर तीन लाख करने का काम अपने कार्यकाल के दौरान कर दिया है. अब लोगों को एक दिन में ही लोन मिलेगा. जबकि राजकुमार सिंह ने कहा कि मैं सहयोग समिति के कार्यों को पूरी तरह से पारदर्शी बनाते हुए लड़की की शादी पर विशेष लोन, बीमार अवस्था में आश्रितों की देखभाल के लिए लोन देने समेत तीन लाख के लोन सीमा को बढ़ा कर छह लाख करने का काम करूंगा. 867 मतदाता डालेंगे वोट: 19 अक्तूबर को 867 मतदाता समिति का चुनाव करने के लिए वोट डालेंगे. समिति में एक सचिव, एक कोषाध्यक्ष, सात सदस्य चुने जायेंगे. एक महिला रिजर्व सदस्य सीट पर सोनामी मिंज निर्विरोध चुनी जा चुकी हैं. सदस्य पद पर कुल 18 लोग दावेदारी कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
दिलचस्प हो गया है कर्मचारी सहयोग समिति काचुनाव
उरीमारी. सयाल कोलियरी कर्मचारी साख सहयोग समिति का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर आ गया है. सचिव पद के लिए वर्तमान सचिव सदन राम व राजकुमार सिंह के बीच सीधा मुकाबला है, वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर गुलाम रशीद, सीताराम, तेजनारायण राम, जगदीश प्रसाद, शिवजी साव के बीच मुकाबला होना तय है. हालांकि सचिव पर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement