11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…..बाल श्रमिकों को शिक्षा देना प्राथमिकता : उर्मिला

प्राचार्या उर्मिला सिंह को सम्मानित किया गया 12बीएचयू-1-निदेशिक ा उर्मिला सिंह को सम्मानित करते शिक्षक.नयानगर (बरकाकाना). डीएवी स्कूल, बरकाकाना में स्वागत समारोह का आयोजन कर स्कूल की प्राचार्या उर्मिला सिंह को सम्मानित किया गया. उर्मिला सिंह डीएवी हजारीबाग जोन टू की निदेशक बनायी गयी हैं. इस जोन में 21 स्कूल शामिल हैं. छात्राओं ने प्राचार्या […]

प्राचार्या उर्मिला सिंह को सम्मानित किया गया 12बीएचयू-1-निदेशिक ा उर्मिला सिंह को सम्मानित करते शिक्षक.नयानगर (बरकाकाना). डीएवी स्कूल, बरकाकाना में स्वागत समारोह का आयोजन कर स्कूल की प्राचार्या उर्मिला सिंह को सम्मानित किया गया. उर्मिला सिंह डीएवी हजारीबाग जोन टू की निदेशक बनायी गयी हैं. इस जोन में 21 स्कूल शामिल हैं. छात्राओं ने प्राचार्या को तिलक लगाया. शिक्षकों ने फूलों की बारिश की. मौके पर उर्मिला सिंह ने कहा कि गुजरते वक्त के साथ जिम्मेवारी बढ़ रही है. नयी जिम्मेवारी को बेहतर ढंग से निभाने का काम करूंगी. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि निशक्तों, जरूरतमंदों, बाल श्रमिकों को नि:शुल्क शिक्षा देना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. मौके पर हिमाद्री विश्वास, बीके चौधरी, महेश प्रसाद, अनिता तिर्की, वीणा प्रसाद, सुजीत कुमार झा, बीके झा, यूएन मिश्रा, एके ठाकुर, संजय कुमार, गोपाल प्रसाद सिंह, डीपी बलियार सिंह, मधुलिका प्रसाद, वीणा सिंह, डी मिश्रा, अभिजीत भंडारी, पपीया नंदी, संतोष गुप्ता, नीरज कुमार, संजय कुमार, सरोज चौधरी, विमला देवी, सुनैना कुमारी, प्रमीला सिंह,आभा शर्मा, मीता सेन, मीता गांगुली, परोमिता रॉय, शांतनु दास गुप्ता, केडी शर्मा, आरके विपुल, विश्वनाथन थानापति, राकेश कुमार, विनोद पांडेय, अर्चना कुमारी, किरण सिंह, सूर्या सिंह, कैलाश करमाली आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें