प्रखंड कार्यालय, रामगढ़ से सटे तथा मुर्रामकला पंचायत के नायक टोला में डायरिया से चार लोग पीड़ित हो गये हैं. सभी को बुधवार की रात सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डायरिया से पीड़ितों में लीटरू नायक, भुखला नायक, राजू नायक व विशाल नायक शामिल हैं. तीन व्यक्तियों का इलाज कर छुट्टी दे दी गयी है.
लीटरू नायक अब भी अस्पताल में भरती हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रखंड परिसर से सटे इस टोला में गंदगी का अंबार है. टोला के आंगनबाड़ी केंद्र में शूकर का बसेरा है. यहां बच्चे भी पोषाहार खाते हैं. टोला की नाली भी बजबजा रही है. लोगों ने यहां की साफ-सफाई कराने की मांग की है.