17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग से ही मानव का संपूर्ण विकास

11बीएचयू-12-सत्संग में शामिल लोग.भुरकुंडा.श्री सदाफल देव जी महाराज विहंगम योग संत समाज की ओर से बुध बाजार दुर्गा मंडप के प्रांगण में सत्संग का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत स्वागत गान व मंगल गान से की गयी. मौके पर देवकुमार सिंह, शालिनी, मिथिलेश सिंह व रामेश्वर राम ने भजन गाया. मौके पर रामगढ़ से आये […]

11बीएचयू-12-सत्संग में शामिल लोग.भुरकुंडा.श्री सदाफल देव जी महाराज विहंगम योग संत समाज की ओर से बुध बाजार दुर्गा मंडप के प्रांगण में सत्संग का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत स्वागत गान व मंगल गान से की गयी. मौके पर देवकुमार सिंह, शालिनी, मिथिलेश सिंह व रामेश्वर राम ने भजन गाया. मौके पर रामगढ़ से आये प्रचारक योगेंद्र मेहता, हरेंद्र पाठक, संत रामानंद जी ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए सत्संग किया. कहा कि विहंगम योग एक ऐसी विद्या है, जिसके द्वारा मानव का सर्वमुखी विकास होता है. वक्ताओं ने कहा कि ब्रह्म विद्या का ज्ञान क्रियात्मक साधना है, जो सद गुरु की कृपा से ही प्राप्त होता है. सत्संग समापन के बाद भंडारे का आयोजन हुआ. सत्संग को सफल बनाने में मुख्तार सिंह, मुंद्रिका सिंह, जानकी ठाकुर, रामजनम शर्मा, ललन प्रसाद, रामाश्रय यादव, महेश भगत, छट्ठू राम, जगदीश ठाकुर आदि का योगदान रहा. सत्संग में आर देवी, ममता देवी, कमला देवी, जितेंद्र महतो, विश्वनाथ प्रसाद, श्रीकांत, श्रीराम पासवान, शिवजी सिंह, वीरेंद्र सिंह, दिनेश प्रसाद जायसवाल, काशीनाथ पांडेय, बनवारी सिंह, अशोक रजक, रामविलास मिस्त्री, राम रतन, राजेश ठाकुर, रामाशंकर ठाकुर आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें