11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता की सफलता को लेकर विमर्श

रजरप्पा. सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में प्रबंध कार्यकारिणी एवं स्थानीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक हुई. अध्यक्षता प्राचार्य हरिनारायण शर्मा ने की. बैठक में कहा गया कि 31 अगस्त से पांच सितंबर तक प्रांतीय एवं क्षेत्र स्तरीय झारखंड एवं बिहार के सरस्वती शिशु, विद्या मंदिर के भैया-बहनों की खो-खो, कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसे […]

रजरप्पा. सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में प्रबंध कार्यकारिणी एवं स्थानीय प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक हुई. अध्यक्षता प्राचार्य हरिनारायण शर्मा ने की. बैठक में कहा गया कि 31 अगस्त से पांच सितंबर तक प्रांतीय एवं क्षेत्र स्तरीय झारखंड एवं बिहार के सरस्वती शिशु, विद्या मंदिर के भैया-बहनों की खो-खो, कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसे लेकर विद्यालय के आचार्यों के साथ विचार-विमर्श किया गया. साथ ही आचार्यों के बीच विभिन्न विभागों का बंटवारा किया गया. कुल छह संच बनाये गये हैं. प्रत्येक संच का संरक्षक स्थानीय प्रबंध समिति के सदस्यों को रखा गया है. बैठक में विद्या विकास समिति झारखंड के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख शिवजी सिंह, संभाग निरीक्षक गोपेश कुमार घोष, अमरकांत झा, मोती लाल अग्रवाल, स्थानीय प्रबंध समिति के सचिव रामजीवन पांडेय, प्रदीप कुमार, भूतनाथ सिंह, किशुन चंद्र महतो, कमल किशोर, रोशन लाल, मिथिलेश अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार, वेंकेटेश नारायण, अनिल कुमार राय सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे. उधर प्रदेश सचिव एवं क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख ने विद्या भारती योजना में विभिन्न खेलकूद की संरचना एवं एसएफजीआइ से संबद्धता का उल्लेख करते हुए खो-खो प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की. तत्पश्चात राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद में छात्रों को हिस्सा लेने की बात कही. संभाग निरीक्षक गोपाल कुमार घोष ने विभाग प्रमुखों का मार्गदर्शन करते हुए छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने, व्यवस्था में सहयोग देने की बात कही. कार्यक्रम में लगभग पांच सौ प्रतिभागी शामिल होंगे. इसकी जानकारी सूचना प्रमुख उमेश चंद्र महथा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें