फैक्टरी कर्मी थाना पहुंचे
भदानीनगर : बिजली बहाली के मामले में मिलने वाले आश्वासन से परेशान होने के बाद आइएजी ग्लास फैक्टरी फैक्टरी कर्मियों का सोमवार को सब्र का बांध टूट गया. कर्मियों ने भदानीनगर ओपी पहुंच कर प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी दिखायी. फैक्टरी कर्मियों ने दूरभाष पर पतरातू प्रखंड बीडीओ को भी अपनी समस्या से अवगत कराया.
बीडीओ भी फैक्टरी कर्मियों की समस्या सुनने के लिए ओपी पहुंचे. मौके पर फैक्टरीकर्मियों ने कहा कि कूल डाउन के नाम पर फैक्टरी को तो बंद कर ही दिया गया है, कॉलोनियों में बिजली-पानी भी ठप कर दी गयी है. हम मजदूरों का रोजगार छीन जाने के बाद हम लोग बिजली-पानी की दोहरी मार झेंल रहे हैं.
पूरा परिवार परेशान है. बच्चों की पढ़ाई तक बाधित हो गयी है. बीडीओ मजदूरों की समस्या सुनने के बाद काफी मुखर दिखे. सारी समस्या सुनने के बाद बीडीओ ने फैक्टरी के चेयरमैन से दूरभाष पर बात की.