गोला : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बुधवार को अचानक गोला प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़की कोइया पहुंच कर औचक निरीक्षण किया. वह गिरिडीह से रांची जा रहे थे. उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों से स्कूल की व्यवस्था के अलावे बच्चों से पठन-पाठन एवं मध्याह्न भोजन की जानकारी ली. छात्रों से कई सवाल भी पूछे.
Advertisement
अधूरे भवन देख भड़के शिक्षा मंत्री, शिक्षकों को फटकार
गोला : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बुधवार को अचानक गोला प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़की कोइया पहुंच कर औचक निरीक्षण किया. वह गिरिडीह से रांची जा रहे थे. उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों से स्कूल की व्यवस्था के अलावे बच्चों से पठन-पाठन एवं मध्याह्न भोजन की जानकारी ली. छात्रों से कई सवाल भी पूछे. […]
निरीक्षण के दौरान जैसे ही अधूरा विद्यालय भवन पर शिक्षा मंत्री का नजर पड़ी, तो उन्होंने भवन को लेकर शिक्षकों से जानकारी मांगी. इस पर कोई भी शिक्षक सही जानकारी नहीं दे पाये. तब उन्होंने शिक्षकों से डीएसइ का नाम एवं उनका मोबाइल नंबर मांगा. मौजूद शिक्षकों ने ना तो डीएसइ का नाम बता पाये और ना ही उनका नंबर दे पाये. इससे शिक्षा मंत्री भड़क गये. उन्होंने शिक्षकों को फटकार लगायी.
अधूरा भवन को पूरा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में अब किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी विद्यालय की जानकारी ली. मौके पर पहुंचे कई बुजुर्गों को उन्होंने कंबल भी दिया. मौके पर कांग्रेस नेता गौरीशंकर महतो, छोटू इस्लाम, सुनील चक्रवर्ती, हेमंत कुमार, शक्ति मुंडा मौजूद थे.
प्रधानाध्यापिका छुट्टी में थी : शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री को बताया कि प्रधानाध्यापिका कलावती सोनी छुट्टी में हैं. उनके जगह एक पारा शिक्षक प्रधानाध्यापक के प्रभार में थे. उधर, शिक्षा मंत्री के औचक निरीक्षण के बाद शिक्षकों में हड़कंप है. कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां शिक्षक देर से पहुंचते हैं और समय से पहले ही चले जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement