कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र स्थित सेवटा नदी के समीप बाइकर्स गैंग के तीन नकाबपोश अपराधियों ने शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गोली चला कर दिनदहाड़े बाइक सवार युवक से दो लाख 53 हजार की राशि लूट ली. घटनास्थल से कुजू पुलिस ने खाली खोखा बरामद किया. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक दिगवार पंडा टोला निवासी प्रभाकर कुशवाहा (23 वर्ष ) अपनी बाइक (जेएच02 एसी 8650) से बैंक ऑफ इंडिया रांची रोड मरार शाखा गया था.
इस दौरान वह पैसे की निकासी कर बैग में रख कर दिगवार फुटबॉल ग्राउंड स्थित प्रज्ञा केंद्र लौट रहा था. यहां केंद्र में व्यावसायिक पत्राचार का भी कामकाज होता है. वह जैसे ही सेवटा नदी के समीप पहुंचा, वैसे ही घात लगाये अपराधियों ने पहले फायरिंग की. इससे वह जमीन पर गिर गया. बाद में अपराधियों ने पैसे से भरा बैग लेकर चले गये. बैग में पैसे के अलावा एक मोबाइल, किताबें व बैंक के जरूरी दस्तावेज भी थे.
चिल्लाता रहा युवक, किसी ने नहीं सुनी बात : घटना के दौरान प्रभाकर कुशवाहा चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने भी उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. प्रभाकर के अनुसार, कुछ लोग खड़े थे. वह चिल्लाता रहा, लेकिन वह उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. लोग अटकल लगा रहे हैं कि उन लोगों का भी बाइकर्स गैंग के अपराधियों के साथ मिलीभगत हो सकती है.
पहले से ही घात लगाये बैठे थे अपराधी : प्रभाकर रोजाना घर से रामगढ़ पढ़ाई के लिए जाता था. लौटने के क्रम में बैंक ऑफ इंडिया रांची रोड मरार शाखा से पैसे लेकर प्रज्ञा केंद्र लौटता था. बताया जा रहा रहा है कि युवक जैसे ही बैंक से निकला, वैसे ही बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने पीछा करना शुरू कर दिया. प्रभाकर सेवटा नदी के समीप अपराधियों ने फायरिंग कर पैसे से भरे बैग लूट ली.
भाई के काम में हाथ बंटाता था प्रभाकर : बैंक ऑफ इंडिया मरार शाखा ने संतोष प्रसाद को व्यावसायिक पत्राचार के लिए अधिकृत किया है. इस कार्य में प्रभाकर अपने चचेरे बड़े भाई संतोष का हाथ बंटाता था. बैंक से भी लेन देन करने का कामकाज करता था. दिगवार किसान बहुल क्षेत्र है. इसके मद्देनजर बैंक ने ग्राहकों की लेनदेन की सुविधा के लिए शाखा को खोल रखा है. यहां रोजाना ग्राहक लेन देन करते थे.
अपराधियों ने पहले भी लूट की घटना को दिया है अंजाम : कुजू ओपी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव व सड़कों पर बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने दर्जनों लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है. अपराधियों ने ग्रामीण इलाकों से महिला समूह के बीच से पैसे लेकर लौट रहे फाइनेंस कंपनियों के कर्मियों से भी लूट पाट की है.