एक सप्ताह से कुहासे आैर शीतलहर से परेशान हैं लोग
27 व 28 दिसंबर को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहेगा
चितरपुर : रामगढ़ जिला में लगतार एक सप्ताह से कुहासे आैर शीतलहर से लोग परेशान हैं. क्षेत्र में ठंड बढ़ गयी है. अगले कुछ दिन तक लोगों को मौसम से काफी परेशानी होगी. मौसम विभाग के अनुसार, रामगढ़ जिला में 21 व 22 दिसंबर को आंशिक रूप से बादल छाये रहने की आशंका व्यक्त की गयी है.
21 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, अधिकतम तापमान 23 डिग्री एवं 22 दिसंबर को न्यूनतम 12 डिग्री व अधिकतम 24 डिग्री तापमान रहेगा. 23 और 24 दिसंबर तक ज्यादा देर तक धूप निकला रहेगा. 25 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री व अधिकतम तापमान 25 डिग्री एवं 24 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री व अधिकतम 26 डिग्री तापमान रहेगा. 25 व 26 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है.
25 को न्यूनतम 15 व अधिकतम 21 डिग्री व 26 दिसंबर को न्यूनतम 11 व अधिकतम 19 डिग्री तापमान रहेगा. 27 दिसंबर को न्यूनतम 8 व अधिकतम 20 डिग्री तापमान के साथ बादल छाया रहेगा. 28 और 29 दिसंबर को धूप निकलेगा. 28 दिसंबर को न्यूनतम आठ व अधिकतम 20 डिग्री तापमान एवं 29 को न्यूनतम 9 व अधिकतम 21 डिग्री तापमान रहेगा.