रामगढ़ : उपायुक्त संदीप सिंह ने विधानसभा चुनाव के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के आरओ एवं एआरओ के साथ बैठक की. बैठक में श्री सिंह ने आगामी चुनावों से संबंधित हो रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. श्री सिंह ने सभी एआरओ को मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निदेश दिया.
श्री सिंह ने सभा, रैली, लाउडस्पीकर के संबंध में आये आवेदन व आरओ के स्तर से दी जानेवाली अनुमति की भी समीक्षा की. श्री सिंह ने कहा किइस बार के चुनाव में सभी राजनीतिक दलों को प्रचार -प्रसार के लिए सिंगल विंडो के माध्यम से अनुमति दी जा रही है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को इस व्यव्स्था को सुचारू रूप से चलाने का भी निदेश दिया. श्री सिंह ने बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को पूरे विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाने का निदेश दिया.