11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुरकुंडुवा में प्राइजमनी फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

उरीमारी : उरीमारी स्थित भुरकुंडुवा फुटबॉल मैदान में मंगलवार को पांच दिवसीय प्राइजमनी फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि खान प्रबंधक रामेश्वर मुंडा, पोटंगा के उप मुखिया सूरज बेसरा, विस्थापित नेता सोनाराम मांझी ने फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ […]

उरीमारी : उरीमारी स्थित भुरकुंडुवा फुटबॉल मैदान में मंगलवार को पांच दिवसीय प्राइजमनी फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि खान प्रबंधक रामेश्वर मुंडा, पोटंगा के उप मुखिया सूरज बेसरा, विस्थापित नेता सोनाराम मांझी ने फीता काट कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की नसीहत दी. मुख्य अतिथि श्री मुंडा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल बेहद लोकप्रिय है. क्षेत्र में कई अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें उचित अवसर नहीं मिलने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास जारी रखेगा. आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. उद्घाटन मैच गैरा टोला जूनियर व गॉडजिला क्लब के बीच खेला गया.

गॉडजिला क्लब ने मैच में 4-3 गोल से जीत दर्ज की. टूर्नामेंट का फाइनल 26 अक्तूबर को खेला जायेगा. उद्घाटन के मौके पर त्रिलोक सोरेन, मोहन सोरेन, विनोद हेंब्रम, सुधन मांझी, साहेबराम बेसरा, मन्नाराम टुडू, परमेश्वर सोरेन आदि उपस्थित थे. टूर्नामेंट के आयोजन में समिति के अध्यक्ष अनिल मांझी, सचिव सुखराम बेसरा, कोषाध्यक्ष सिकंदर सोरेन, रवींद्र सोरेन, सुरेश, सुनील, नरेश बेसरा, दिलीप हेंब्रम, नरेश हांसदा, अविनाश, राहुल, महेंद्र, राजेश, महालाल, बबलू, बिरजू किस्कू योगदान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें