भुरकुंडा : पटेल नगर बैंक मोड़ से लेकर लोहा पुल सुंदरनगर के बीच पीसीसी पथ पर कई जगह जल जमाव रहने के कारण रोजाना राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. सबसे ज्यादा परेशान स्कूल के बच्चे हैं. इस रास्ते से रोजाना आधा दर्जन स्कूल व कॉलेज के लगभग पांच हजार बच्चे आवागमन करते हैं. बच्चों के समक्ष इस जलजमाव व कीचड़ को पार कर आगे बढ़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता है.
सड़क पर यह जल जमाव नालियों का गंदा पानी है. बच्चों के गुजरने के दौरान यदि कोई वाहन गुजरता है, तो बच्चों का यूनिफॉर्म गंदा हो जाता है. इस मार्ग पर कैथोलिक आश्रम स्कूल व पावन क्रूस स्कूल समेत कई अन्य विद्यालय हैं. इन स्कूलों के बच्चों को रोजाना इस समस्या से परेशानी होती है. सबसे दुखद पहलू यह है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. बताया जाता है कि यदि मार्ग के किनारे की नालियों की सफाई कर दी जाये, तो समस्या खत्म हो जायेगी.