कुजू : ओपी क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से गुरुवार को नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. रतवे नवनिर्मित पुल के समीप बंधन बैंक मुरपा के एजेंट जियाउल रहमान रतवे के महिला समूह से राशि लेकर अपने सीटी 100 बाइक संख्या जेएच 02 एयू-2330 से वापस बैंक लौट रहे थे. इस बीच पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने पुल के पास हथियार के बल पर जियाउल रहमान से रुपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गये.
इस संबंध में जियाउल रहमान ने बताया कि अपराधियों द्वारा लूटे गये बैग में करीब 80 हजार रुपये थे. वहीं इससे पूर्व हथमारा-पोचरा के समीप उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक मुर्रामकला रामगढ़ शाखा के शाखा प्रबंधक संजीत कुमार व कर्मी युगेश त्यागी अपनी बाइक संख्या बीआर 03टी-0108 पर सवार रामगढ़ की ओर जा रहे थे. ओवरब्रिज के समीप फोरलेन सड़क पर बिना नंबर के काले रंग के अपाची बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने ओवरटेक कर कंपनी के कर्मियों को रिवाल्वर के नोक पर कब्जे में ले लिया.
साथ ही उनके बैग को छीन कर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि लूटे गये बैग में लॉकर व कार्यालय के मुख्य द्वार में लगे ताले की चाबी सहित कई कागजात थे. इस संबंध में भुक्तभोगियों ने कुजू ओपी पहुंच कर पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने संदेह के आधार पर दो पल्सर व एक अपाची बाइक सहित एक युवक को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है.