13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटीओ क्लियरेंस नहीं मिलने से बंद है पुंडी कोलियरी

मांडू : सीटीओ क्लियरेंस नहीं मिलने से सीसीएल की पुंडी परियोजना कोलियरी करीब दो महीने से बंद है. कोलियरी में उत्पादन व डिस्पैच पूर्णतः बंद है. कोलियरी में कार्यरत करीब 600 कर्मीं प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज कर बिना कार्य किये घर वापस लौट रहे हैं. कोलियरी बंद होने के बाद प्रबंधन ने कई कर्मियों को […]

मांडू : सीटीओ क्लियरेंस नहीं मिलने से सीसीएल की पुंडी परियोजना कोलियरी करीब दो महीने से बंद है. कोलियरी में उत्पादन व डिस्पैच पूर्णतः बंद है. कोलियरी में कार्यरत करीब 600 कर्मीं प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज कर बिना कार्य किये घर वापस लौट रहे हैं. कोलियरी बंद होने के बाद प्रबंधन ने कई कर्मियों को अन्य कोलियरी में स्थानांतरण कर दिया है. कई का स्थानांतरण करने के लिए स्थानीय प्रबंधन ने सूची बना कर सीसीएल मुख्यालय को भेजा है. कई मशीनों को भी अन्य परियोजनाओं में भेज दिया गया है.

प्रबंधन ने कोलियरी संचालन के लिए पर्यावरण व सीटीओ क्लियरेस को लेकर राज्य सरकार को आवेदन सौंपा है. जब तक क्लियरेंस नहीं मिलता है, तब तक कोलियरी संचालन नहीं करने की बात सीसीएल के पदाधिकारी कहते हैं. जानकारों के अनुसार, नये नियम के अनुसार पुंडी कोलियरी को क्लियरेंस मिलने में कठिनाई हो सकती है. इधर, पुंडी कोलियरी बंद होने से कोयला तस्करों की चांदी हो गयी है.
कोलियरी व कोलियरी कोयला स्टॉक से प्रतिदिन सैकड़ों मीट्रिक टन कोयले की चोरी हो रही है. हालांकि प्रबंधन ने दावा किया कि कोयला व खदान की सुरक्षा के लिए गार्ड नियुक्त किये गये हैं. उधर, झामुमो केंद्रीय महासचिव सह सेल संचालक प्रमुख फागू बेसरा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीतियों के कारण आज सीसीएल की 11 परियोजनाएं बंद हैं. हजारों मजदूर बेकार बैठे हैं. मजदूरों में भय का माहौल है. कोलियरी बंद होने से आस-पास के क्षेत्रों में बेरोजगारी बढ़ गयी है.
आवेदन भेजा गया है : परियोजना मैनेजर : पुंडी परियोजना के मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि पर्यावरण और सीटीओ क्लियरेंस के लिए राज्य सरकार के पास आवेदन भेजा गया है. बिना क्लियरेंस का कोलियरी संचालन नहीं किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें