रामगढ़ : रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर, रामगढ़ के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. विद्यालय के कुमार उत्कर्ष 96 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय के टॉपर बने हैं. मनीष कुमार 95, प्रशांत कुमार 93.4, आयशा देव 92.4, छवि वर्मा, ऐश्वर्या कोठारी व दिव्यांशु राज ने क्रमश: 90.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
विद्यालय के 141 विद्यार्थियों ने परीक्षा 10वीं की परीक्षा दी. इसमें 82 विद्यार्थी ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की. सात विद्यार्थियों ने 90प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मणि सिंह, जयप्रकाश अग्रवाल, घनश्याम महतो, सचिव प्रदीप कुमार बरेलिया व प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार पाठक ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.