रामगढ़ : सोमवार को दामोदर नद में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों बच्चे कुम्हार टोली चूना भट्ठा सुखदेव नगर रांची से गोलपार मुहल्ले में अपने रिश्तेदार सुदामा वर्मा के घर आये थे. बच्चे आपस में फुफेरे-ममेरे भाई बहन थे.
बच्चे घर वालों के साथ दामोदर नद में नहाने गये थे. नहाने के क्रम में निशा कुमारी (पिता धरम वर्मा) व छोटू वर्मा (पिता उपेंद्र वर्मा) गहरे पानी में उतर गये और डूब गये. जब तक लोगों ने दोनों बच्चों को पानी से निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बच्चे गोल्पार छठी समारोह में भाग लेने आये थे.