रामगढ़ : रामगढ़ की निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के बड़कागांव, केरेडारी, टंडवा व पतरातू के प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी, वीडियो निगरानी दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल व उड़न दस्ता दल में शामिल अधिकारी व क्षेत्र के वरीय पुलिस पदाधिकरियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की.
बैठक में उपायुक्त ने सभी मतदान केंद्रों में चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा- निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों में सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. उपायुक्त ने अधिकारियों को चुनाव के प्रति लोगों को जागरूक बनाने की दिशा में काम करने को कहा.
इवीएम और वीवी पैट की जानकारी के साथ- साथ मतदाता सूची में उनके नाम देखने को भी प्रेरित करें. उपायुक्त ने अधिकारी हेल्पलाइन नंबर 1950 और सी विजिल एप के प्रयोग के बारे में लोगों को बताने को कहा. जिले की पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि पुलिस अधिकारी एक सहयोगी की भूमिका में मतदाताओं के साथ हैं. लोगों को भयमुक्त होकर मतदान कराना हमारा लक्ष्य है.
पीठासीन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आज : जिले में चुनाव कार्य में लगे पीठासीन पदाधिकरियों को गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय, रामगढ़ में मंगलवार को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. पतरातू, रामगढ़, गोला, मांडू, दुलमी एवं चितरपुर प्रखंड के 952 पीठासीन पदाधिकारी प्रशिक्षण में इवीएम, वीवी पैट सहित चुनाव संबंधी तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. प्रशिक्षण कोषांग की नोडल पदाधिकारी ज्योत्सना सिंह ने बताया कि 26 अप्रैल तक जिले में चुनाव कार्य से जुड़े सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
स्कूली बच्चों ने दिया संदेश : सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो
रामगढ़ प्रखंड कार्यालय मध्य विद्यालय के बच्चों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली. चितरपुर में भी स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारों के साथ लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.