मांडू : पुंडी जंगल में लगी आग शनिवार को सीसीएल पुंडी परियोजना के मैगजीन भंडारण परिसर पहुंचने पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि सीसीएल प्रबंधन ने दावा किया कि मैगजीन परिसर स्थित कुछ झाड़ियों में लगी आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है, लेकिन जंगल में लगी आग की उठती तेज लपटों को देख कर सीसीएल पदाधिकारियों व कर्मियों में भय है.
आग की लपटों से उठती चिंगारी के मैगजीन परिसर पहुंचता देख सीसीएलकर्मियों में बेचैनी देख परियोजना के सेफ्टी ऑफिसर ने कुजू कोलियरी से कुछ कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए मैगजीन घर बुलाया.
मैगजीन भंडारण में कार्य कर रहे एक कर्मी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि दिन होने के कारण आग की लपटों पर कर्मियों की नजर पड़ गयी. इसके कारण बड़ी घटना टल गयी. परिसर में लगी आग पर काबू पाने के लिए सीसीएल की कुजू व पुंडी कोलियरी के करीब एक दर्जन कर्मी सेफ्टी ऑफिसर स्वाधीन कुमार के नेतृत्व में प्रयास कर रहे हैं.
इस संबंध में पुंडी कोलियरी के सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि जंगल में लगी आग की लपटें मैगजीन घर परिसर तक पहुंच गयी थी. इस पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. जंगल में लगी आग को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुजू व पुंडी कोलियरी के एक दर्जन कर्मियों को मैगजीन घर में तैनात कर दिया गया है.