जले हुए ट्रांसफारमर को बदलने की मांग
रामगढ़ : कुजू केबी गेट के जले हुए ट्रांसफारमर को बदलने की मांग के साथ-साथ मांडू के जमुनिया टांड़ में एक महीने पूर्व जला ट्रांसफारमर को बदलने की मांग को लेकर सोमवार को मांडू प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने रामगढ़ विद्युत कार्यालय का घेराव किया.
घेराव का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति व कुमार महेश सिंह ने किया. घेराव के क्रम में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से वार्ता हुई. वार्ता के क्रम में अधीक्षण अभियंता को बताया गया कि ग्रामीणों पर विभाग द्वारा झूठा केस भी दर्ज किया गया है. वार्ता में सहमति बनी कि आज ही जमुनिया टांड़ में ट्रांसफारमर लगा दिया जायेगा.
विभाग द्वारा जो केस किया गया है, उस पर पुन: विचार किया जायेगा. कुमार महेश सिंह ने मांडू क्षेत्र में दिये गये फ्रेंचाइजी की कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए विरोध किया. घेराव में राजकुमार ठाकुर, राजू गुप्ता, राजेंद्र केसरी, प्रदीप प्रसाद, राजीव भारती, भागीरथ मोदी, मनोज सिंह, राजेंद्र केसरी, कौशिक मुखर्जी, पंकज मेहता, इंद्रदेव प्रसाद आदि शामिल थे.