सीसीएल के बलकुदरा सब स्टेशन में लगी आग
ट्रांसफारमर व केबुल जला, 30 लाख का नुकसान,मांझी टोला में पसरा अंधेरा
भुरकुंडा : भुरकुंडा कोलियरी अंतर्गत बलकुदरा आउटसोर्सिंग परियोजना में सीसीएल द्वारा स्थापित विद्युत सब स्टेशन में शुक्रवार मध्य रात्रि आग लग गयी. इससे 11 केवीए व 3.3 केवीए का ट्रांसफारमर सहित केबूल व अन्य सामान जल गये. इससे सीसीएल को लगभग 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है.
कयास लगाया जा रहा है कि यह आग वज्रपात के कारण लगी. आग की काफी तेज लपटें उठ रही थी. आग बुझाने का तत्काल कोई साधन नहीं मिलने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. घंटों तक जलने के बाद आग स्वत: बुझ गयी. घटना की सूचना पर पीओ जीसी साहा, एसओएम सुधीर सिन्हा, माइंस इंचार्ज अविनाश चंद्रा भी पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया.
सब स्टेशन के तबाह होने से वर्तमान में बलकुदरा खदान से पानी निकासी का काम ठप पड़ गया है. यहां लगे दो हजार जीपीएम क्षमता के पंप को यहीं से बिजली मिलती थी. इसके अलावा बलकुदरा के मांझी टोला में अंधेरा पसर गया है. फिलहाल बलकुदरा खदान विगत दो महीने से पर्यावरणीय स्वीकृति नहीं मिलने से बंद है. इधर, ट्रांसफारमर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही विद्युति आपूर्ति सुचारू करने की कोशिश हो रही है.