पतरातू : कांग्रेस का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को पीटीपीएस के ऑफिसर्स क्लब में हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सह कृषि मंत्री योगेंद्र साव उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ हैं. उनके बल पर ही पार्टी को मजबूत किया जा सकता है. विधायक व मंत्री बनने के बाद पूरे विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को एक नयी ऊर्जा प्रदान की गयी है.
यही वजह है कि कार्यकर्ता आज भी जोश के साथ क्षेत्र में संगठन को मजबूत किये हुए हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते हुए कहा कि निश्चित ही आनेवाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सीट बढ़ेगी. राज्य में लोकप्रिय सरकार का गठन होगा. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने देश के सामने जो वादे किये और जनता ने जिस भरोसे के साथ सरकार बनाने में मदद की उसके शुरुआती परिणाम अच्छे नहीं दिख रहे. भाजपा ने जनता केविश्वास को धोखा दिया है.
इसलिए राज्य की जनता को भी सतर्क रहने की जरूरत है. सम्मेलन को जिला महामंत्री बादशाह मुंशी व अन्य वरीय कांग्रेसी ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में दर्जनों लोग कांग्रेस में शामिल हुए. अध्यक्षता संतोष साव ने की. संचालन राजकिशोर पांडेय ने किया. मौके पर जयप्रकाश सिंह, लक्ष्मण झा, सुरेंद्र राम, उदय अग्रवाल, रामदुलार साव, रमाकांत दुबे, बारिक अंसारी, कमलेश शर्मा, मोबिन खान, अंजन प्रसाद, संजय सिंह, कोमिला देवी, प्रियंका कुमारी, सावित्री देवी, ललिता देवी, भुनेश्वर बेदिया, मदन दांगी, नईम अंसारी, भीम साव, मनोज साव, गणोश करमाली, राजेश मिश्र, जीवन महली, हरि साव, राजेश साव, शमीमा बानो, सरिता देवी, गीता देवी, रेखा तिर्की, राजेंद्र साव, प्रेम गुप्ता, शकीला बेगम, कृष्णा सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.