Advertisement
परेशानी दूर करने के लिए चलंत न्यायालय
रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को चलंत न्यायालय सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा व विशिष्ट अतिथि विशेष पदाधिकारी निलिशा कुमारी, राज्य नि:शक्तता शिकायत निवारण पदाधिकारी कंचन सिंह व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्घाटन नि:शक्तता आयुक्त व […]
रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को चलंत न्यायालय सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा व विशिष्ट अतिथि विशेष पदाधिकारी निलिशा कुमारी, राज्य नि:शक्तता शिकायत निवारण पदाधिकारी कंचन सिंह व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो मौजूद थे.
कार्यक्रम का उद्घाटन नि:शक्तता आयुक्त व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर स्वागत गान शिशु ज्ञान मंदिर की छात्राओं ने गाया तथा स्वागत भाषण जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक लता तिर्की ने दिया. मौके पर सतीश चंद्रा ने कहा कि चलंत न्यायालय की शुरुआत इसलिए की गयी है कि दिव्यांगों की समस्याओं को उनके नजदीक पहुंच कर दूर किया जा सके. नि:शक्तों को स्वावलंबी बनाने की आवश्यकता है. इनमें भी बहुत सारी प्रतिभाएं हैं जिसे निखारने की आवश्यकता है.
निलिशा कुमारी ने कहा कि दिव्यांगों की समस्या उनके पास पहुंच कर दूर करना हमारा लक्ष्य है. इसके लिये हम निरंतर प्रयासरत हैं. कंचन सिंह ने कहा कि हम लोगों को राज्य भर से नि:शक्तों से संबंधित जो भी शिकायतें मिलती है उसका निवारण तत्काल करने का प्रयास किया जाता है. ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि जिले भर में जितने भी दिव्यांग हैं उन्हें राज्य व केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिये.
इसके लिये संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. शिविर में दिव्यांगों के जांच के बाद नि:शक्तता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. साथ ही यू-आइडी कार्ड भी बनाये गये तथा उनके अन्य जानकारियों के लिए भी काउंटर लगाये गये थे.
सराहनीय कार्य करनेवाले दिव्यांग सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान सराहनीय कार्य व स्वावलंबी बन कर जो दिव्यांग अन्य दिव्यांगों के लिए प्रेरणाश्रोत बने हैं उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया. सम्मानित किये जाने वालों में श्रीधर कपूर, सोनू, सुनीता, रंजीत साह तथा दिव्यांग महिला टीम की खिलाड़ी अनीता कुमारी को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement