11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैव विविधता प्रबंधन समिति की आम बैठक संपन्न

रामगढ़ : झारखंड जैव विविधता पर्षद रांची के सहयोग से स्वयंसेवी संस्था अग्रगति ने जिला स्तरीय जैव विविधता प्रबंधन समिति (बीएमसी) के गठन को लेकर जिला परिषद के सभागार में आम बैठक का आयोजन किया. आम बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने की व संचालन डीडीसी संजय सिन्हा ने किया. बैठक में […]

रामगढ़ : झारखंड जैव विविधता पर्षद रांची के सहयोग से स्वयंसेवी संस्था अग्रगति ने जिला स्तरीय जैव विविधता प्रबंधन समिति (बीएमसी) के गठन को लेकर जिला परिषद के सभागार में आम बैठक का आयोजन किया. आम बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने की व संचालन डीडीसी संजय सिन्हा ने किया.
बैठक में पर्यावरण संरक्षण पर विस्तार से चर्चा की गयी. अग्रगति के परियोजना पदाधिकारी किरण शंकर दत्त ने जैव विविधता प्रबंधन समिति के उद्देश्यों व पीबीआर के बारे में विस्तार से बताया. जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने जैव विविधता प्रबंधन समिति की भूमिका के बारे में बताया तथा पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया.
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, उपाध्यक्ष नरेश महतो समेत परिषद के सभी सदस्य मौजूद थे. प्रबंधन समिति में अध्यक्ष नरेश महतो, सचिव डौली देवी, सदस्य सरिता देवी, अर्चना, कपिलदेव मुंडा, शोभा देवी व पवन कुमार शर्मा चुने गये. समिति के लोगों ने नगर परिषद व पंचायत भवनों में एक-एक कमरा आरक्षित रखने को कहा. कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रकाश करमाली, धनेश्वरी देवी, अनिता देवी आदि ने सक्रिय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें